Posts

Showing posts from December, 2020
Image
 कल्याणी नदी कल्याणी नदी का उद् गम स्थल धन्नाग तीर्थ से जो कि वि0ख0 निन्दूरा (बाराबंकी) व वि0ख0 महमूदाबाद (सीतापुर) की सीमा पर है । यह नदी जनपद के पाँच विकास खण्डों (निन्दूरा ,फतेहपुर ,मसौली,दरियाबाद ,बनीकोडर) के 94 ग्राम पंचायतों से गुजरती है ।  RIVER FLOWING MAP कल्याणी नदी विकास खण्ड फतेहपुर की 12 ग्राम पंचायतों से होकर अपने उद् गम स्थल से 173 कि0मी0 की दूरी तय करके ओल्हामऊ वि0ख0 बनीकोडर के समीप जनपद बाराबंकी एवं अयोध्या की सीमा पर गोमती नदी में मिल जाती है।    जिला स्तर पर आयोजित हुई चर्चा में कल्याणी नदी का पुनरोद्धार कार्य मनरेगा योजनार्न्तगतकराने का निर्णय लिया गया ।