कल्याणी नदी
कल्याणी नदी का उद् गम स्थल धन्नाग तीर्थ से जो कि वि0ख0 निन्दूरा (बाराबंकी) व वि0ख0 महमूदाबाद (सीतापुर) की सीमा पर है । यह नदी जनपद के पाँच विकास खण्डों (निन्दूरा ,फतेहपुर ,मसौली,दरियाबाद ,बनीकोडर) के 94 ग्राम पंचायतों से गुजरती है ।
कल्याणी नदी विकास खण्ड फतेहपुर की 12 ग्राम पंचायतों से होकर अपने उद् गम स्थल से 173 कि0मी0 की दूरी तय करके ओल्हामऊ वि0ख0 बनीकोडर के समीप जनपद बाराबंकी एवं अयोध्या की सीमा पर गोमती नदी में मिल जाती है।
Comments
Post a Comment